Menu
blogid : 14921 postid : 1337800

एक देश एक टैक्स (GST)

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments
GST— गूड्स एंड सर्विस टैक्स 1 जुलाई से पूरे देश मे लागु होने जा रहा है, लागु होने से पहले ही देशभर मे इसका विरोध भी हो रहा है, आम लोग भी इसकी पूरी जानकारी ना होने के कारण इसका विरोध करने पर उतारू हो रहे है, जबकि GST लगने से सबसे बड़ा व सबसे ज्यादा फायदा आम लोगो को ही मिलने वाला है,रोजाना इस्तेमाल किये जाने वाले जरूरत के समान से टैक्स बिलकुल खत्त्म कर दिया है,विभिन्न प्रकार के टैक्स का भार जो आम आदमी के जेब से जाता था वह भी अब बंद हो जायेगा व हर प्रकार से टैक्स पारदर्शिता को भी प्रदर्शित करेगा।
GST लागु होने से पहले अब तक कोई बड़ा सामान जैसे गाड़ी इत्यादि किसी व्यक्ति को खरीदना है तो राज्य दर राज्य सामान की कीमतों मे अंतर को देखना पड़ता था क्योकि विभिन्न प्रकार के टैक्स  लागु होने से एक ही सामान की कीमत अलग-2 राज्यो मे अलग-2 होती है,लेकिन GST लगने के बाद ऐसा कुछ नहीं होगा,सामान कुछ भी हो कितना भी बड़ा या छोटा हो टैक्स की कीमत सब जगह सामान रूप से तय होगी गाँव या शहर का कोई फर्क नज़र नहीं आयेगा।
कोई भी कोई नया सिस्टम जब लागू किया जाता है तब ये तो तय होता है कि प्रोब्लम तो आयेगी लेकिन एक लम्बे समय के लिये स्थिति कितनी सुलभ हो जाती है इसके बारे मे कोई विचार नहीं करता, जबकि देश को फायदा पहुचाने के लिये आम जनता को फायदा पहुचाने के लिये सरकार को इस तरह के सिस्टम लागु किया जाना चाहिए व सभी देशवासियो को इसमे अपना पूर्ण समर्थन देना चाहिये क्योकि—-
“बदलेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया”    
अंजलि रूहेला 
अम्बैहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply