Menu
blogid : 14921 postid : 1176427

बुंदेलखंड मे पानी समस्या

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

बुंदेलखंड मे हो रही पानी की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि लोगो को वो जगह छोड़कर जाना पढ़ रहा है| दूसरे शहरो मे जाकर लोग अपना जीवनयापन करने के लिये भीख तक माँग रहे है, ओर  एक तरफ हमारी सरकारे है जो पानी को लेकर ही सियासत करने मे जुट गई है, उत्तरप्रदेश सरकार पहले बोली कि पानी की कमी है कमी को पूरा किया तो बोली पानी तो है टैंकर की कमी है केंद्र सरकार इसमे हमारा सहयोग नहीं कर रही है,केंद्र सरकार कहती है हम तो सहायता करने के लिये तैयार है उत्तरप्रदेश सरकार लेना नहीं चाहती अरे आपके इस लेन देन के चक्कर मे इन लोगो की क्या गलती, पानी की कमी है कैसे भी करो पूरा करो ,केंद्र सरकार, राज्य सरकार से क्या कहती है| राज्य सरकार, केंद्र सरकार से क्या कहती है ये आपका अंदरूनी मामला है ये सब राजनीति बाते है  ये सब बाते इन भोले भाले लोगो की समझ नही आती,और समझ आनी भी नही चाहिये क्योकि इन राजनीति  बातो का इन लोगो से क्या मतलब, इन्होने आप पर विशवास बनाकर आपको सत्ता मे बिठाया है आप अपना फर्ज़ निभाये, बुंदेलखंड मे पानी की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करे और केंद्र सरकार राज्य सरकार की बाते राजनीति के दायरे मे रखे, लोगो की मुलभुत आवश्यकता को राजनीति  की नज़र से न देखे, उनका पूरा किया जाए ……..

अंजलि रूहेला

अम्बैहटा पीर , सहारनपुर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply