Menu
blogid : 14921 postid : 1172522

“टीवी वाली भाभी”

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

“भाभी” एक ऐसा पवित्र शब्द है, जो भारत के लगभग प्रत्येक परिवार के लिए मायने रखता है। पवित्र इसलिए क्योंकि इसके आगे ‘माँ’ शब्द लगाया जाता है। लेकिन कुछ छोटी और दूषित मानसिकता से ग्रसित लोग इसे अन्य तरीके से प्रस्तुत करने मे लगे है। इसी का एक उदाहरण है, टीवी चैनलो पर आजकल प्रसारित किए जा रहे ऐसे धारावाहिक जिनके केंद्र में है “भाभी”। जिस प्रकार इन चैनलो द्वारा इस पवित्र शब्द का दुरुपयोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, वह बेहद ही निंदनीय है। टीवी चैनलो पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक समाज को एक सही दिशा दिखाने वाले होने चाहिए, लेकिन इस प्रकार के धारावाहिक ना केवल घर-घर अपनी पहुँच का दुरुपयोग करते हुये समाज को दिशाहीन करने का प्रयास कर रहे है, बल्कि भारतीय संस्कृति के साथ भी खिलवाड कर रहे है। इससे भी अधिक अफसोसजनक बात यह है कि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। अब आवश्यकता है कि समाज के जिम्मेदार लोग इस प्रकार के चैनलो के विरूद्द आवाज उठाएँ ,ताकि सरकार को इनके प्रसारण को बन्द करना पड़े और इनके विरूद्द कठोर कार्रवाई को विवश होना पड़े।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply