Menu
blogid : 14921 postid : 1170572

आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

कांग्रेस पार्टी के शासन मे वैसे तो बहुत सारे घोटाला हुये जिनमे से कुछ का खुलासा हो चुका है और कुछ अभी बाकी है। इन सब घोटालों के बीच ये एक नया घोटाला सामने आया है – “आगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर घोटाला”
सुना जा रहा है कि इस घोटाले मे कई लाख डॉलर मे कांग्रेस के नेताओ को खरीदा गया है। कई –कई लाख डॉलर इन नेताओ की जेब मे गये तब जाकर ये घोटाला सफल बनाया गया। उस समय देश मे सरकार भी कांग्रेस की ही थी और कांग्रेस के नेताओं ने ही इस प्रकार का काम किया। देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी भी ली और घोटाले करके देश के साथ विश्वासघात भी किया। ये नेता तो अपना उल्लू सीधा करने मे लग गए लेकिन इन सब मामलो मे नुकसान किसका हुआ? देश की जनता का। जनता ने इन पर विश्वास जताते हुये अपना कीमती वोट देकर इन्हें सत्ता मे बैठाया और इन्होने जनता का ध्यान इस प्रकार रखा कि जनता तो इन घोटालो के बारे मे सुन कर बेहोश ही हो गयी। हमारे देश को पूरे विश्व मे बदनाम कर दिया है और फिर भी इन लोगो की हिम्मत तो देखो, दोबारा से सत्ता मे आने के लिए फिर से मैदान मे खड़े हो जाते है और जनता को तरह तरह से अपने झूठे वादों से लुभाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगो को वोट तो क्या, देश के किसी कोने में जगह ही नहीं मिलनी चाहिये।

अंजलि रूहेला
सचिव at Womenline महिला विकास परिषद and
Center Head at राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी इंस्टीट्यूट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply