Menu
blogid : 14921 postid : 691305

देश की शिक्षा प्रणाली CONTEST

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

देश की शिक्षा प्रणाली  CONTEST

हमारे देश की शिक्षा प्रणाली अलग-2 भागो मे बटी हुई है जिससे शिक्षा का विभाजन हुआ है अलग-2 तरह से शिक्षा को यूपी बोर्ड ,सीबीएसई बोर्ड ,आईसीएसई बोर्ड ओर अनेक बोर्ड जिनके तहत शिक्षा के लेवल को ऊचा ओर नीचा दिखाया गया है, शिक्षा को हार्ड ओर सिम्पल बनाया गया है इन अलग -2 बोर्ड को बनाने से अलग -2 प्रकार की शिक्षा के प्रकार बनाने से क्या शिक्षा का स्तर उठा है ओर शिक्षार्थी को नुकसान के आलवा कुछ नहीं मिला किसी बोर्ड मे % हाइ आती है तो किसी बोर्ड मे कम, एक ही क्लास मे  बोर्ड  अलग -2 होने से किताबे किसी मे दो तो किसी मे छ है ,

अगर शिक्षा प्रणाली मे शिक्षा एक ही तरह हो, अलग -2 बोर्ड न हो तो शिक्षार्थी के लिए शिक्षा का चुनाव करने मे किसी भी तरह का सामना नहीं करना पड़ेगा ओर शिक्षा एक मजबूत साचे की तरह एक समान रूप से सब शिक्षार्थी को उपलब्ध होगी……………………………….

अंजलि रूहेला

अंबेहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply