Menu
blogid : 14921 postid : 691335

नौकरी की कीमत CONTEST

मेरी कलम से
मेरी कलम से
  • 71 Posts
  • 20 Comments

नौकरी की कीमत CONTEST

आज के समय मे हर आदमी के लिए नौकरी की कीमत बदती जा रही है, नौकरी चाहे छोटी हो या बड़ी, लेकिन नौकरी देने वाले कोई भी पद निकाले उसके लिए आवेदन शुल्क पहले चार्ज किया जाता है, उसके साथ कई वर्षो का अनुभव मागा जाता है, अगर पैसे ओर अनुभव किसी के पास हो तो उसे नौकरी की क्या जरूरत फिर वो ही दूसरों को नौकरी ही न दे दे , नौकरी के लिए आवदेन किया जाता है क्योकि पैसे नहीं है  नौकरी करेगे पैसे मिलेगे लेकीन अधिकास डिपार्टमेंट तो आवदेन शुल्क से ही अपने पास बहुत सारे पैसे जमा कर लेते है ,ओर यहा तक शुल्क के साथ भी भेदभाव, आवदेन शुल्क  मे एससी एसटी कोई शुल्क नहीं ओर जरनल से शुल्क, भले ही एससी एसटी वालों के पास शुल्क हो ओर जरनल वालों के पास न हो, इसलिए सभी नौकरी देने वाले डिपार्टमेंट को इस बारे मे विचार करना चाहिए…………………………………………..

अंजलि रूहेला

अंबेहटा पीर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply